10वीं की छात्रा ने ब्लेड से काट लिया अपना गला, पिता के चिल्लाने पर थी नाराज

A 10th class student slit her throat with a blade, she was angry at her father's shouting latest news hindi News khar

सरगुजा (khabargali) सरगुजा में 10वीं की छात्रा की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को करीब 2:30 बजे नेहा बरगाह अपने घर पहुंची। इस दौरान पिता राजेंद्र प्रसाद ने पूछा कि “इतनी तेज धूप है बाहर, तुम लोग कहां घूम रहे थे?” यह साधारण सा सवाल नेहा को नागवार गुजरा, जिससे नाराज होकर उसने कमरे में जाकर धारदार ब्लेड से अपना गला काट लिया। 

घटना के दौरान गले से निकला खून जमीन पर फैल गया। नेहा की बहन ने जब कमरे में यह भयावह मंजर देखा, तो वह जोर-जोर से चिल्लाई, जिससे परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिस्तर पर ब्लेड पड़ा देखा. आनन-फानन में परिवार ने नेहा को निजी वाहन से अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया। .

Category