पिता के चिल्लाने पर थी नाराज खबरगली Class 10 student slits her throat with a blade

सरगुजा (khabargali) सरगुजा में 10वीं की छात्रा की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को करीब 2:30 बजे नेहा बरगाह अपने घर पहुंची। इस दौरान पिता राजेंद्र प्रसाद ने पूछा कि “इतनी तेज धूप है बाहर, तुम लोग कहां घूम रहे थे?” यह साधारण सा सवाल नेहा को नागवार गुजरा, जिससे नाराज होकर उसने कमरे में जाकर धारदार ब्लेड से अपना गला काट लिया।