गौर गौर गोमती, ईसर पूजे पार्वती... रायपुर के श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में मची है गणगौर की धूम

gangaour puja, shri sureshwer mahadev peet, raipur, kachna, khabargali, chhattisgarh
Image removed.

स्वामी राजेश्वरनंद
संस्थापक-श्री सुरेश्वर महादेव पीठ
 
Image removed.
गणगौर की पूजा करते हुए दूब से पानी के छींंटें देते हुए गोर गोर गोमती गीत महिलाएं गाती हैं।

रायपुर (khabargali) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में गणगौर पूजा का आयोजन किया गया है। दिनांक 21 मार्च से पूजन प्रारंभ हुआ है जो कि 7 अप्रैल तक चलेगा। 7 अप्रैल की संध्या को 4:00 बजे से मेहंदी रस्म भजन कीर्तन होगा एवं दिनांक 8 अप्रैल को संध्या 4:00 बजे से शोभायात्रा जोगी सुरेश्वर महादेव पीठ से होकर अशोका टावर होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर शंकर नगर को जाएगी। उक्त जानकारी श्री सुरेश्वर महादेव पीठ के संस्थापक
स्वामी राजेश्वरानंद ने दी। गणगौर राजस्थान एवं सीमावर्ती मध्य प्रदेश का एक त्यौहार है जो चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की तीज को आता है | इस दिन कुवांरी लड़कियां एवं विवाहित महिलायें शिवजी (इसर जी) और पार्वती जी (गौरी) की पूजा करती हैं | पूजा करते हुए दूब से पानी के छांटे देते हुए गोर गोर गोमती गीत गाती हैं।
उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संपर्क करें -
स्वामी राजेश्वरनंद, संस्थापक-श्री सुरेश्वर महादेव पीठ, संत महासभा ,छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष, सेल्स टैक्स कॉलोनी मोड़,कचना रोड़, खम्हारडीह,रायपुर ( छत्तीसगढ़ )
 मोबाइल नंबर -09826134879, 09425212403

Image removed.

 

Related Articles