मेरी पहली प्राथमिकता रायपुर लोकसभा का विकास - प्रमोद दुबे

pramod dubey, loksabha election, raipur, chhattisgarh, khabargali

ठेठ छत्तीसगढ़ी में क्षेत्र की जनता से कर रहे संवाद को लोग पसंद कर रहे हैं।

रायपुर(khabargali) लोकसभा सभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रमोद दुबे कासघन जनसंपर्क अभियान जारी है। क्षेत्र में लोकप्रियता की वजह से उन्हें जनता का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। शनिवार को प्रमोद दुबे ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत रायपुर शहर के सदर बाजार स्थित महिला समूह से मुलाकात कर की। इस दौरान महिलाओं ने प्रदेश सरकार की बिजली बिल हाफ योजना की जमकर तारीफ करते हुए खुशी जाहिर की एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। मुलाकात के दौरान श्री प्रमोद दुबे जी ने ‘न्याय योजना’ के अंतर्गत गरीबों को प्रतिवर्ष 72 हजार रू की राशि प्रदान करने की कांग्रेस की महात्वकांक्षी योजना से अवगत कराया जिसे सुनकर उपस्थित महिलाओं की खुशी चेहरे पर साफ देखी जा रही थी।  प्रमोद दुबे का ठेठ छत्तीसगढ़ी में बात करना और अपनापन भरा व्यवहार क्षेत्र की जनता को पसंद आ रहा है इस वजह से उनके साथ जनसंपर्क में उनके साथ युवा बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं और बुजुर्ग अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। कबीरनगर में सुबह-सुबह श्री दुबे  के जनसंपर्क अभियान के दौरान सभी वर्गों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान उन्होेने कबीर नगर स्थित खेल के मैदान में युवाओं से मुलाकात की। उन्होने कहा कि ओपन जिम और खेल मैदान की जो योजना शहरवासियों के फिटनेस को ध्यान में शुरू किया गया था, अब इसका विस्तार आगामी समय में पूरे लोकसभा क्षेत्र में किया जाएगा। कबीरनगर के बाद प्रमोद दुबे ब्राह्मणपारा क्षेत्र पहुंचे जहां लोगों से मिलकर उन्होने कांग्रेस को अपना अमूल्य मत देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
इस दौरान श्री प्रमोद दुबे जी ने राज्य सरकार की योजनाओं से आम लोगों के जीवन में आ रहे बदलाव की लोगों को जानकारी दी। जिनमें प्रदेश के 16 लाख से अधिक किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, राज्य के बिजली बिल उपभोक्ताओं का बिजली बिल आधा, 2500 रू प्रति क्विंटल में धान खरीदी साथ ही दो साल का बकाया बोनस, तेंदुपत्ता संग्रहण दर 2500 रू से बढ़ाकर 4 हजार रू मानक बोरा, उद्योग नहीं लगाने पर टाटा से जमीन वापस लेकर आदिवासियों को जमीन लौटाने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। हाल ही में घोषित ‘न्याय योजना’ के जरिए गरीब लोगों को 72 हजार रू प्रतिवर्ष देने की राहुल गांधी जी की योजना के बारे में भी दी। उन्होने कहा कि इस योजना से गरीबों को आर्थिक संबल मिलने के साथ ही उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। श्री प्रमोद दुबे जी ने जनता से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।

 

Related Articles