

-
डांस प्लस फेम, इंडिया गाट टैलेंट और इंडिया बनेगा मंच जैसे डांस रिएलिटी शो के हीरोज और डायनेमिक डांस क्रिव की टीम के सितारे स्वप्निल पाटिल, चित्रा शेट्टी और शैलिन भंसे .
-
9 अप्रैल को अंबुजा माल में PODS (Power of desi Streat) इवेंट में डांस की बारीकियां सिखाएंगे राजधानी के बच्चों और युवाओं को
rakesh rajput sir
रायपुर (खबरगली) डांस प्लस फेम, इंडिया गाट टैलेंट और इंडिया बनेगा मंच जैसे डांस रिएलिटी शो के हीरोज और डायनेमिक डांस क्रिव की टीम के सितारेस्वप्निल पाटिल, चित्रा शेट्टी और शैलिन भंसे निकले हैं फंड राइसर डांस वर्कशाप करने इंडिया टूर पर। इसी क्रम में वे कल 9 अप्रैल को अंबुजा माल में आ रहे हैं। जहां वे राजधानी के बच्चों और युवाओं को डांस की बारीकियां को लेकर प्रशिक्षण देंगे। इस इवेंट के आर्गनाइजर हैं - जीएन मैट्रिक डांस एकेडमी, लोधी पारा के राकेश राजपूत एवं निहाल सागर। वहीं वैन्यू पार्टनर हैं अंबुजा माल, विधान सभा रोड व फोटोग्राफी पार्टनर हैं पिक्स स्टोरी।
PODS (Power of desi Streat) के नाम से इस इवेंट में भाग ले सकते हैं राजधानी के बच्चे और युवा। इवेंट के आर्गनाइजर जीएन मैट्रिक डांस एकेडमी के राकेश राजपूत एवं निहाल सागर ने खबरगली को बताया कि रजिस्ट्रेशन करवाने वाले नवोदित कलाकारों को डांस की बारीकियां सिखाएंगे डायनेमिक डांस क्रिव की एक्सपर्ट टीम। जिसमें हिपाप को स्वपनिल पाटिल, वहीं वैकिंग को चैत्रा शेट्टी और फील कैटेगरी को शैलिन भंसे सिखाएंगे।
यह आयोजन कुल 3 बैच में 11 से शाम 7 तक चलेगा ।

उल्ल्खनीय है कि महाराष्ट्र की डायनेमिक डांस क्रिव टीम के ये तीन कलाकारों ने गरीब बच्चों की मदद के लिए फंड राइसर डांस वर्कशाप को देश के बड़े शहरों में करने का अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में वे कल 9 अप्रैल को अंबुजा माल रायपुर आ रहे हैं। वर्कशाप में डांस के शौकिन सभी उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।
ओयोजको के अनुसार रजिस्ट्रेशन शुरू है, संपर्क करें- 8602277004,8319909676
- Log in to post comments