अंबुजा में आ रहे हैं डांस के गुर सिखाने डांस गुरू

Dance Reality show, Swapnil Patil, Chitra Shetty, Shalin Bhanse, Dynamic Dance crew, GN Matric Dance Academy, lodhi para , rakesh rajput, nihal sagar, raipur, khabargali
Image removed.

 

  • डांस प्लस फेम, इंडिया गाट टैलेंट और इंडिया बनेगा मंच जैसे डांस रिएलिटी शो के हीरोज और डायनेमिक डांस क्रिव की टीम के सितारे स्वप्निल पाटिल, चित्रा शेट्टी और शैलिन भंसे .

     

  •  9 अप्रैल को अंबुजा माल में PODS (Power of desi Streat) इवेंट में डांस की बारीकियां सिखाएंगे राजधानी के बच्चों और युवाओं को

    Image removed.
    rakesh rajput sir

 

रायपुर (खबरगली)  डांस प्लस फेम, इंडिया गाट टैलेंट और इंडिया बनेगा मंच जैसे डांस रिएलिटी शो के हीरोज और डायनेमिक डांस क्रिव की टीम के सितारेस्वप्निल पाटिल, चित्रा शेट्टी और शैलिन भंसे निकले हैं फंड राइसर डांस वर्कशाप करने इंडिया टूर पर। इसी क्रम में वे कल 9 अप्रैल को अंबुजा माल में आ रहे हैं। जहां वे राजधानी के बच्चों और युवाओं को डांस की बारीकियां को लेकर प्रशिक्षण देंगे। इस इवेंट के आर्गनाइजर हैं -  जीएन मैट्रिक डांस एकेडमी, लोधी पारा के राकेश राजपूत एवं निहाल सागर। वहीं वैन्यू पार्टनर हैं अंबुजा माल, विधान सभा रोड व फोटोग्राफी पार्टनर हैं पिक्स स्टोरी।

PODS (Power of desi Streat) के नाम से इस इवेंट में भाग ले सकते हैं राजधानी के बच्चे और युवा। इवेंट के आर्गनाइजर जीएन मैट्रिक डांस एकेडमी के राकेश राजपूत एवं निहाल सागर ने खबरगली को बताया कि रजिस्ट्रेशन करवाने वाले नवोदित कलाकारों को डांस की बारीकियां सिखाएंगे डायनेमिक डांस क्रिव की एक्सपर्ट टीम। जिसमें हिपाप को  स्वपनिल पाटिल, वहीं वैकिंग को चैत्रा शेट्टी और फील कैटेगरी को शैलिन भंसे सिखाएंगे।
यह आयोजन कुल 3 बैच में 11 से शाम 7 तक चलेगा ।

Image removed.
nihal sagar sir

उल्ल्खनीय है कि महाराष्ट्र की डायनेमिक डांस क्रिव टीम के ये तीन कलाकारों ने गरीब बच्चों की मदद के लिए फंड राइसर डांस वर्कशाप को देश के बड़े शहरों में करने का अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में वे कल 9 अप्रैल को अंबुजा माल रायपुर आ रहे हैं। वर्कशाप में डांस के शौकिन सभी उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।
ओयोजको के अनुसार रजिस्ट्रेशन शुरू है, संपर्क करें- 8602277004,8319909676