26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाएगा ‘वीर बाल दिवस’, ‘साहिबजादों को दी जयेगी श्रद्धांजलि ’

Maharishi Vidya Mandir 2, two-day sports festival concluded, Principal Mrs. Monica Mishra, Amar Bansal, Mrs. Shatabdi Pandey ji, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश

Maharishi Vidya Mandir 2, two-day sports festival concluded, Principal Mrs. Monica Mishra, Amar Bansal, Mrs. Shatabdi Pandey ji, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

रायपुर (khabargali) भारत सरकार ने 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए इसे राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है. इस दिन देशभर के शिक्षण संस्थानों में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा. बाल दिवस के माध्यम से छात्रों को गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की वीरता और बलिदान की जानकारी दी जाएगी, इस संबंध में सभी शिक्षण संस्थानों को लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से आदेश जारी किया गया है.

बता दें कि बीते 9 जनवरी 2022 को सिख समुदाय के गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को दसवें सिख गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में “वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा. “वीर बाल दिवस” मनाया जाने का प्रमुख उद्देश्य साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी एवं साहिबजादा फतेह सिंह जी की शहादत की याद करना एवं उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना है.

लोक शिक्षण संचालनालय की द्वारा जारी आदेश 

Maharishi Vidya Mandir 2, two-day sports festival concluded, Principal Mrs. Monica Mishra, Amar Bansal, Mrs. Shatabdi Pandey ji, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

 

Category