38वे राष्ट्रीय खेल में छ ग को पहला स्वर्ण पदक कोरबा की कलरीपायतु खिलाड़ी मिशा सिन्धु ने दिलाया

In the 38th National Games in Uttarakhand, the first gold medal for Chhattisgarh was won by Kalaripayatu player Misha Sindhu of Korba, Khabargali

रायपुर (खबरगली) राष्ट्रीय खेल उत्तराखण्ड में शामिल "कलारिपयात्तु" खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कोरबा की कु मिशा सिन्धु ने (कोइपोररू - unarmed combat) फाइट इवेन्ट (40 - 60kg) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक से कलारिपयात्तु खेल में छत्तीसगढ़ का खाता खोला है।

In the 38th National Games in Uttarakhand, the first gold medal for Chhattisgarh was won by Kalaripayatu player Misha Sindhu of Korba, Khabargali

उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कलरीपायतु संघ रायपुर के अध्यक्ष अनीस मेमन, सचिव अमन यादव ने प्रदेश संघ के सचिव एवँ छ ग कोच कमलेश देवांगन के हवाले से बताया कि मल्टीपर्पस हाल, पुलिस लाइन, रोशनबाद, हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित कलरीपायतु खेल में कु मिशा ने जम्मू कश्मीर (प्री क्वार्टर फाइनल), राजस्थान (क्वार्टर फाइनल), उत्तरप्रदेश (सेमीफाइनल) और हरियाणा (फाइनल) के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

यहाँ यह उल्लेखनीय हैं कि मिशा ने 37 वें राष्ट्रीय खेल गोआ में भी स्वर्ण पदक जीता था। अभी कल का दिन और हैं तथा पदको की संख्या में इज़ाफ़ा होने की संभावनाएं हैं।

Category