4 IFS अधिकारियों की नवीन पदस्थापना, आदेश जारी

4 IFS अधिकारियों की नवीन पदस्थापना, आदेश जारी खबरगली New posting of 4 IFS officers,  cg news hindi news cg big news latest news chhattisgarh news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने 2022 बैच के ट्रेनी भारतीय वन सेवा अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए विभिन्न वनमण्डलों में उप-वनमण्डलाधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। इनमें दुगली वन परिक्षेत्र के दिपेश कपिल, माकड़ी वन परिक्षेत्र के नवीन कुमार, माचकोट वन परिक्षेत्र के वेंकटेशा एम.जी. और रेंगाखार वन परिक्षेत्र के अभिषेक शामिल हैं। 

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रशिक्षु IFS दिपेश कपिल को अंबिकापुर उप वन मंडलाधिकारी बनाया गया है। एस नवीन कुमार को रायगढ़ उप वनमंडाधिकारी बनाया गया है।  वेंकटेश एम जी को महासमुंद उप वनमंडलाधिकारी बनाया गया है।  अभिषेक अग्रवाल को राजनांदगांव उप वनमंडलाधिकारी बनाया गया है। 

Category