देखें तश्वीरों में स्वागत का जश्न
रायपुर (खबरगली) महिला वनडे विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद, टीम की फिजियो आकांक्षा सत्यवंशी का रायपुर आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा ने खिलाड़ियों की फिटनेस में अहम भूमिका निभाकर देश का गौरव बढ़ाया, जिसके बाद उनके गृह नगर में जश्न का माहौल था।
भव्य स्वागत और सम्मान
एयरपोर्ट पर स्वागत: रायपुर एयरपोर्ट पर आकांक्षा सत्यवंशी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज, कैपिटल सिटी फेस 1 सड्डू के निवासी और गवर्नमेंट फिजियोथैरेपी कॉलेज के छात्र भी मौजूद थे।
राम मंदिर में दर्शन
एयरपोर्ट से निकलने के बाद आकांक्षा सबसे पहले भगवान राम का आशीर्वाद लेने राम मंदिर पहुंचीं। मरीन ड्राइव पर अभिनंदन: इसके बाद मरीन ड्राइव पर भी उनका भव्य स्वागत किया गया।
सड्डू में सम्मान
फिर कैपिटल सिटी फेस 1 सड्डू में आकांक्षा के पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया।
भारत माता चौक पर स्वागत
शाम को भारत माता चौक पर भी उनके सम्मान में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री ने की सम्मान राशि की घोषणा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी आकांक्षा सत्यवंशी के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की है। आकांक्षा की सफलता ने छत्तीसगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है।
विश्व कप में आकांक्षा की भूमिका
आकांक्षा सत्यवंशी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ और फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में पर्दे के पीछे से महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को फिट रखने और चोटों से उबरने में मदद कर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
- Log in to post comments