
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन आगामी 5 नवंबर को मल्टीपरपज शाला मैदान पेण्ड्रा में किया जाना है। राज्योत्सव की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) को नोडल अधिकारी और एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने राज्योत्सव की तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करने विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपी है। राज्योत्सव स्थल पर कानून व्यवस्था एवं पार्किग व्यवस्था के साथ ही मैदान का समतलीकरण एवं साफ सफाई, विभागीय स्टॉल, मंच निर्माण, मंच की साज-सज्जा, वीआईपी सहित लोगों की बैठक व्यवस्था, टेन्ट, लाईट, साउंड, माइक, पेयजल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड स्टॉल, बच्चों का मेला, प्राथमिक उपचार सहित सभी तैयारियों के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं।
- Log in to post comments