
होली हार्ट्स एजुकेशनल एकेडमी सिविल लाइन्स,रायपुर का अभिनव आयोजन

रायपुर (khabargali) 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21जून को होली हार्ट्स एजुकेशनल एकेडमी सिविल लाइन्स,रायपुर के विद्यालय में कार्यक्रम की शानदार शुरुआत पीयूष नेत्रा ,माही एवं उनके साथियों द्वारा गाया शानदार योग गीत योग से ही मुक्त रोग है..... की प्रस्तुति की गई।

शिक्षकों के द्वारा योगा किया गया,वही योग से होने वाले फायदों पर शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली के प्रदर्शन ने बच्चों और दर्शकों का मन मोह लिया।कव्वाली गीत के माध्यम से योगा के आसन एवं फायदे बताए गए। मोक्षदा सोनी के द्वारा योग की विशेष प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर संस्था की प्रिंसिपल श्रीमती नीपा चौहान ,हेड मिस्ट्रेस शालिनी अग्रवाल, शिक्षक -शिक्षिका,हेड बॉय नीव सावलानी, हेड गर्ल खुशी पंजवानी एवं 500 स्टूडेंट्स ने एक साथ प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार किया। संस्था में बनाए गए विशेष योगा मंडपम में आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रनक राज मेहता कक्षा ग्यारहवीं के छात्र ने आज के कार्यक्रम का संचालन किया।
- Log in to post comments