5वी 8वी की नहीं होगी बोर्ड परीक्षा, हाईकोर्ट ने कहा निजी स्कूलों को दी राहत

 5वी 8वी की नहीं होगी बोर्ड परीक्षा, हाईकोर्ट ने कहा निजी स्कूलों को दी राहत खबरगली There will be no board exams for 5th and 8th, High Court said, gave relief to private schools  cg news cg big news latest news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) स्कूल शिक्षा विभाग को हाई कोर्ट से झटका लगा है। विभाग के आदेश को दरकिनार करते हुए पांचवी एवं आठवीं की केंद्रीयकृत परीक्षाओं से निजी स्कूलों को अलग कर दिया है। हाई कोर्ट जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच ने यह फैसला छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के साथ अन्य दो याचिकाओं पर दिया है। 

वक़ील शरद मिश्रा ने बताया कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग निजी स्कूलों में पांचवी एवं आठवीं की परीक्षाएं नहीं लेगा। हमेशा की तरह निजी स्कूल ही परीक्षा आयोजित करेंगे। इसके अलावा जो निजी स्कूल केंद्रीयकृत परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे शामिल हो सकते हैं। 

दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त स्कूलों में इसी सत्र से 5वीं और 8वीं की परीक्षा लेने का शिक्षा विभाग का आदेश के खिलाफ निजी स्कूल के साथ अभिभावकों ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। 

Category