9वीं क्लास के छात्र की चाकू घोप कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

9वीं क्लास के छात्र की चाकू घोप कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप खबरगली 9th grader stabbed to death, child beaten in area  cg news cg big news hindi news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर में एक स्कूली छात्र की मामूली विवाद के बाद साथी छात्र ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी। वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लहूलुहान हालत में छात्र को मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया है।

हत्या की ये वारदात गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक गुढ़ियारी के सरकारी स्कूल में कक्षा नवमीं में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच हेयर स्टाइल पर कमेंट को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र एक ही कक्षा में पढ़ते थे और दोनों के बीच पिछले एक सप्ताह से हेयर स्टाइल को लेकर छीटाकशी चल रही थी।

इसी बात से परेशान होकर आज स्कूल जाते समय छात्र ने अपने नाबालिग दोस्त के सीने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना के बाद नाबालिग छात्र मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों द्वारा तत्काल उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया।

जहां परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जिस 15 साल के नाबालिग छात्र ने हत्या की है, वह स्कूली छात्र है। जिस समय यह वारदात हुई वह स्कूल ड्रेस में ही था। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शव का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Category