
रायपुर (khabargali) प्रदेश में सड़क हादसे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अलग अलग हिस्से से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। अब बढ़ते सड़क हादसे को देखते हुए राजधानी रायपुर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। रायपुर पुलिस ने टू-व्हीलर खरीदने पर हेलमेट लेना अनिवार्य कर दिया है।
इस संबंध में SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि शोरूम को हर दोपहिया वाहन के साथ हेलमेट देना ही होगा। अगर कोई शोरूम इस आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है। दरअसल, राजधानी रायपुर में पिछले 7 महीनों में 190 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। इसी को देखते हुए पुलिस ने अब सख्ती शुरू कर दी है।
- Log in to post comments