अब मोबाइल ऐप से बना सकते आयुष्मान कार्ड, ये दस्तावेज हैं जरूरी…

Now Ayushman card can be made through mobile app, these documents are necessary…  ayushman card latestnews khabargli

नई दिल्ली (khabargali) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। पंजीयन के लिए पात्र राशन कार्ड धारक हितग्राही अनुसार निर्धारित लक्ष्य नौ लाख 39 हजार 886 में से आठ लाख 73 हजार 712 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 92.95 प्रतिशत है।

पंजीयन के लिए शेष 66,174 पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला व प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पंजीयन की प्रक्रिया मोबाइल एप के माध्यम से हितग्राहियों द्वारा अपने व अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन आसानी से किए जाने की पूरी प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई।

इन दस्तावेजों की जरूरत


आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क हैं। कार्ड बनाने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा, परिवार के समस्त सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों, आधार सेवा केंद्रों व च्वाइस सेंटरों में कार्ड बना सकते है।

यहां जाकर बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड


राजनांदगांव शहरी क्षेत्र अंतर्गत सभी च्वाईस सेंटर एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री, जिला चिकित्सालय बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर, लखोली, मोतीपुर, एवं पुराना अस्पताल गुरुद्वारा चौक में भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है।

आयुष्मान भारत योजना में मिलता है ये लाभ


आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख व एपीएल परिवारों को 50 हजार तक का लाभ मिल सकता है। इलाज के दौरान बीमा राशि खत्म होने पर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंर्तगत 25 लाख तक निशुल्क इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।