"अब नई सहिबो, मोदी के गारंटी ले के रहिबो " के नारे के साथ अधिकारी-कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश पर रहे

If you are reaching government office today, you will be worried, know the reason...
Strice khabargali

मांगो को लेकर फेडरेशन का कलेक्ट्रेट में जंगी प्रदर्शन,मशाल रैली निकाल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश पर रहे। इसके चलते सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप रहा। केंद्र के समान डीए व लंबित एरियर्स सहित 5 सूत्रीय मांग को लेकर अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर रहे। शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से कई क्षेत्रों में स्कूल बंद रहे।

Stric khabargali

 चार स्तरीय आंदोलन करने की घोषणा की

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर राज्य कर्मचारियों के चार सूत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर राजधानी रायपुर में फेडरेशन से जुड़े कर्मचारी संगठनों द्वारा मशाल रैली निकाल कलेक्ट्रेट परिसर में जंगी प्रदर्शन किया गया। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, जिला संयोजक उमेश मुदलियार ने बताया की फेडरेशन के जारी आंदोलन जिसे "अब नई सहिबो, मोदी के गारंटी ले के रहिबो " का नाम दिया गया है।

फेडरेशन के आंदोलन के तहत चार सूत्रीय प्रमुख मांग को लेकर कलेक्ट्रेट गार्डन से मशाल रैली निकाला गया तथा रैली कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर कर वहीं धरने पर बैठकर नारे बाजी कर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया गया। संयोजक कमल वर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, उमेश मुदलियार, पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में कलेक्टर के प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर प्रकाश टंडन को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञात हो की फेडरेशन ने कर्मचारी मांगो को लेकर चार स्तरीय आंदोलन किए जाने की घोषणा कि है तीसरे चरण के इस आंदोलन के पश्चात् भी राज्य सरकार ने कर्मचारियों के जायज मांगो को पूरा नहीं किया तो फेडरेशन से जुड़े संगठनों के लाखों कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे ।

फेडरेशन के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने आगे बताया कि भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान देय दिनांक 1 जनवरी 24 से महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत दिए जाने, प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि से महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में जमा किये जाने, भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय वेतनमान दिये जाने, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता, मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन दिए जाने की मांग शामिल है।

फेडरेशन के आंदोलन में प्रमुख रूप से श्री कमल वर्मा,चंद्रशेखर तिवारी, उमेश मुदलियार, पंकज पांडे, राकेश शर्मा, राजनारायण द्विवेदी, अश्वनी चेलक , चितरंजन शाह ,युद्धेश्वर ठाकुर, महेंद्र सिंह बघेल, जय साहू मनोज साहू, सत्येंद्र देवांगन रामचंद्र टांडी , आलोक जाघव, नरेश वाढेर, संजय शर्मा, सी एल दुबे, राम लक्ष्मण गुप्ता, जवाहर यादव, मोहम्मद फारूक, पीतांबर पटेल, पवन सिंह, अरुण साहू, बिहारी लाल शर्मा , मोहम्मद फिरोज , कमलेश तिवारी, कौशल अग्रवाल, सुनील नायक, मुक्तेश्वर देवांगन, तिलक यादव, विजय डागा, संजय झरवडे, हेम साहू, विमल चंद्र कुंडू , डीआर वर्मा, होरीलाल छेदिय्या, अशोक श्रीवास, दीपक श्रीवास गजेंद्र डोंगरे , विनोद कुमार, राधेश्याम गोयल सिन्हा, श्रीमती डा. अनुरिद्धी परिहार, श्रीमती जय श्री साहू, श्रीमती रेखा राजपूत, श्रीमती जगदीप बजाज, श्रीमती रीना राजपूत, श्रीमती नलिनी चंद्राकर, श्रीमती संध्या डेविड,आदि सहित घटक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Category