अब ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले कन्फर्म होगा टिकट

Now the ticket will be confirmed 8 hours before the departure of the train, Khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अभी तक यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले बनता था। इससे यात्रियों को टिकट कन्फर्म नहीं होने पर वैकल्पिक यात्रा या दूसरा टिकट बुक करने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा। ये फैसला पिछले हफ्ते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है।रेलवे देशभर में यह नियम लागू करेगा।