अच्छी खबर : त्यौहार पर घर जाने वालों के लिए...519 विशेष ट्रेनों का संचालन कल से

Good news: For those going home for the festival...519 special trains will start operating from tomorrow, Khabargali

संचालन एक अक्टूबर से 30 के बीच किया जाएगा

रायपुर (khabargali) त्यौहार से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। नवरात्र, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए रेलवे ने इस साल 519 विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन एक अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। हर वर्ष त्योहारों के अवसर पर रेलवे प्रशासन विशेष ट्रेनों का संचालन करता है। इस वर्ष भी इन विशेष ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। 6,000 फेरे लगाएगी स्पेशल ट्रेन। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। इसी को ध्यान रखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी दुर्गा पूजा, दीपावली छठ के अवसर पर छह स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, जिनमें दो फेरे के लिए गोंदिया-सांतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल गोंदिया से चार व नौ अक्टूबर को दौड़ेगी।इसी तरह से सांतरागाछी-गोंदिया दुर्गा पूजा स्पेशल सांतरागाछी से पांच व 10 अक्टूबर, दो फेरे के लिए गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल गोंदिया से तीन व चार नवंबर, दो फेरे के लिए छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल छपरा से चार व पांच नवंबर, गोंदिया-पटना छठ पूजा स्पेशल तीन व चार नवंबर, पटना-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल पटना से चार व पांच नवंबर को दौड़ेगी। दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें लगभग 6,000 फेरे लगाएगी।

बीते वर्ष भी रेलवे ने बड़ी संख्या में त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया था और इन ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे।जाहिर है कि हर वर्ष इन त्योहारों में देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे ने इस वर्ष भी त्योहारों के अवसर पर विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है।

Category