ACCIDENT NEWS : रायपुर खरोरा रोड में सिटी बस और ट्रक की टक्कर, 20 लोग घायल...

ACCIDENT NEWS: City bus and truck collide in Raipur Kharora Road, 20 people injured... Raipur news kharora news khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर-खरोरा रोड में बड़ा हादसा हुआ है। सिटी बस और ट्रक की टक्कर से 20 लोग घायल हुए है। घटनास्थल पर विधानसभा पुलिस पहुंची हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसा सेमरिया गांव के पास हुआ है। 

वहीं सिटी बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों वाहन के ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को मेकाहारा भेजा गया है। इस हादसे में फ़िलहाल मौत की खबर नहीं है। 

बताया जा रहा है कि बस रायपुर से खरोरा जा रही थी और ट्रक खरोरा से रायपुर आ रहा था। इस बीच हादसा हो गया। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।

Category