आदित्य सिंघानिया ने अपने प्रथम प्रयास में CA फाइनल दोनों ग्रुप एक साथ पास कर 67% अंक हासिल किए

Aditya Singhania passed CA Final both groups together in his first attempt by securing 67% marks and got second position in the city, son of Advocate Alok Agarwal, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

शहर में दूसरा स्थान प्राप्त किया

रायपुर (खबरगली) शहर के 21 वर्षीय छात्र आदित्य सिंघानिया ने अपने प्रथम प्रयास में CA फाइनल दोनों ग्रुप एक साथ पास कर 67% अंक हासिल किए और शहर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने PWC बिग फोर और मिड-साइज़ कंपनी में आर्टिकलशिप करते हुए ऑनलाइन कोचिंग के साथ घर में नियमित 8 घंटे पढ़ाई की। मॉक टेस्ट और रिवीजन टेस्ट के माध्यम से उन्होंने अपनी तैयारी को मजबूत बनाया। आदित्य का कहना है कि "जल्दी शुरुआत और शांत दिमाग ही सफलता की असली कुंजी है।" वे भूतपूर्व GST बार के अध्यक्ष और अधिवक्ता आलोक अग्रवाल के सुपुत्र हैं। कर सलाह के क्षेत्र में यह उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी है।"

Category