अग्रसेन जयंती पर छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा पूजा अर्चना कर किया भव्य शोभायात्रा आयोजन

On the occasion of Agrasen Jayanti, Chhattisgarhi Agrawal Samaj organized a grand procession after offering prayers, Raipur, Chhattisgarh Khabargali

रायपुर (खबरगली) अग्रसेन जयंती के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुरानी बस्ती स्थित छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमे दाऊ सुशील सन्नी अग्रवाल शामिल होकर पूजा अर्चना कर शोभायात्रा में शामिल हुए ।

On the occasion of Agrasen Jayanti, Chhattisgarhi Agrawal Samaj organized a grand procession after offering prayers, Raipur, Chhattisgarh Khabargali

महाराजा अग्रसेन का जन्म सूर्यवंशी राजा वल्लभ सेन के घर द्वापर युग में हुआ था। उन्होंने अग्रोहा नामक एक समृद्ध शहर की स्थापना की और समाजवादी व्यवस्था लागू की, जिसमें नागरिकों को "एक ईंट और एक रुपया" देकर घर बनाने और व्यापार शुरू करने में मदद की जाती थी। वे अहिंसा के पुजारी थे, जिन्होंने यज्ञों में पशुओं की बलि बंद करवाई और नारियल को पूर्ण आहुति के रूप में स्थापित किया। उन्हें अग्रवाल जाति का पितामह माना जाता है, और उनके आदर्श सिद्धांतों ने समाज में त्याग, सहयोग और समानता की भावना जगाई। कार्यक्रम के दौरान समाजबंधुओं ने अग्रसेन जी की वाणी और उनके आदर्शों को आत्मसात करने तथा सेवा, सहयोग एवं समरसता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में दाऊ प्रतीक अग्रवाल, दाऊ अनुराग अग्रवाल, दाऊ अमित अग्रवाल, दाऊ आशीष अग्रवाल, दाऊ सौरभ अग्रवाल, दाऊ अजय दानी, दाऊ नितिन अग्रवाल सहित समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों, महिला एवं युवा वर्ग की गरिमामयी उपस्थिति में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।