आई एम ए रायपुर ने अनोखे रूप में भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया

IMA Raipur celebrated National Doctor's Day on the birthday of Bharat Ratna Dr. Bidhan Chandra Roy in a unique way,khabargali
IMA Raipur celebrated National Doctor's Day on the birthday of Bharat Ratna Dr. Bidhan Chandra Roy in a unique way,khabargali

रायपुर (khabargali) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर शाखा द्वारा भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को एक अलग रूप से मनाया। आई एम ए रायपुर द्वारा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों और सेवा भावना को निभाते हुए 1 जुलाई शनिवार को सुबह 10:00 बजे से जेल प्रशासन , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के सहयोग से सेंट्रल जेल रायपुर में कैदियों के हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

IMA Raipur celebrated National Doctor's Day on the birthday of Bharat Ratna Dr. Bidhan Chandra Roy in a unique way,khabargali

कैंप का शुभारंभ डीआईजी एसएस तिग्गा मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर डॉ मिथिलेश चौधरी आई एम ए रायपुर अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता सहित आईएमए के पदाधिकारियों और डॉक्टर्स की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस शिविर में शासकीय चिकित्सकों , चिकित्सा सहायकों तथा रायपुर शहर के निजी क्षेत्र में काम कर रहे कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

IMA Raipur celebrated National Doctor's Day on the birthday of Bharat Ratna Dr. Bidhan Chandra Roy in a unique way,khabargali

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के निजी चिकित्सक जैसे फिजीशियन , सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ , त्वचा रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, मनोरोग चिकित्सक उपस्थित रहे तथा शिविर के दौरान लगभग 15 सौ कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान कैदियों को हेपेटाइटिस बी का टीका भी लगाया गया एवं टी बी की जांच के लिए बलगम के सैंपल भी लिए गए। महिला कैदियों में गर्भाशय के मुख के कैंसर की जांच हेतु पैप स्मीअर की जांच भी की गई। शिविर में मरीजों की पैथोलॉजी तथा ईसीजी जांच की भी व्यवस्था की गई थी। कुछ मरीजों को विशेष जांच तथा इलाज के लिए मेकाहारा तथा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

IMA Raipur celebrated National Doctor's Day on the birthday of Bharat Ratna Dr. Bidhan Chandra Roy in a unique way,khabargali

शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता, सचिव डॉ दिग्विजय सिंह, छत्तीसगढ़ आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय सहाय, आई एम रायपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल , आई एम ए रायपुर के उपाध्यक्ष डॉ सतीश राठी, डॉ श्याम शर्मा, डॉक्टर गोपीचंद सचदेव, डॉक्टर आशा जैन, डॉक्टर तबस्सुम दल्ला, डॉक्टर साधना चांडक, डॉ किरण मल्होत्रा, डॉक्टर नितिन धाबलिया, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉक्टर सुशील जैन, डॉ अविनाश चतुर्वेदी, डॉक्टर छत्रपाल वट्टी, डॉक्टर विघ्नेश्वर, डॉ संजय मुखी, डॉक्टर अनिमेष चौधरी , डॉ राम खेमका ने अपनी सेवाएं दी। आई एम ए रायपुर ने शिविर के आयोजन हेतु डीआईजी जेल श्री एसएस तिग्गा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी को धन्यवाद प्रेषित किया, जो पूरे समय स्वयं चिकित्सा शिविर में उपस्थित भी रहे। आईएमए रायपुर ने विश्वास दिलाया कि सेंट्रल जेल में कैदियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस तरह के कैंप पुनः आयोजित किए जाएंगे।

Category