आज रायपुर से भरेगी उड़ान एयर इंडिया की फ्लाइट, विशाखापट्टनम के लिए भी बढ़ी उम्मीद

आज रायपुर से भरेगी उड़ान एयर इंडिया की फ्लाइट, विशाखापट्टनम के लिए भी बढ़ी उम्मीद खबरगली  Today Air India flight will take off from Raipur, hope for Visakhapatnam also increased  cg news hindi news latest news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से एयर इंडिया की फ्लाइट 12 नवंबर से उडा़न भरेगी। विस्तारा का एयर इंडिया में विलय के बाद सोमवार को रायपुर और दिल्ली के बीच दो लाइटों ने आखिरी बार उड़ान भरी। विमानन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि लाइट से शेड्यूल में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। केवल लाइट का नंबर और टिकटों में एयर इंडिया का नाम के साथ मोनो रहेगा। विस्तारा एयरलाइंस का एयरलाइन कंपनी में मर्ज होने के बाद देशभर के साथ ही रायपुर से विभिन्न शहरों के बीच एयर इंडिया की लाइट का संचालन होगा।

जयपुर और सूरत फ्लाइट की घोषणा जल्द

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से आगामी दो महीनों में जयपुर और सूरत के लिए लाइट शुरू होगी। विमानन कंपनी के अधिकारी इसका शेड्यूल तय करने में जुटे हुए है। इसकी टाइमिंग को अंतिम रूप देते ही अधिकृत रूप से घोषणा करने की तैयारी चल रही है।

विशाखापट्टनम फ्लाइट शुरू होगी

एयर इंडिया के शुरू होने से रायपुर से विशाखापट्टनम लाइट शुरू होने की उमीद भी बढ़ गई है। मुंबई से रायपुर होते हुए एयर इंडिया की लाइट विशाखापट्नम के उड़ान भरती थी। लेकिन, 2023 में इसका संचालन बंद कर दिया गया था। एयर इंडिया के आने से एक बार फिर से विशाखापट्टनम लाइट की उमीद ट्रैवल्स संचालकों ने जताई है।


 

Category