जम्मू (खबरगली) जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के तीसरे दिन अनुच्छेद 370 की बहाली का प्रस्ताव पास किया गया। बीजेपी विधायकों के विरोध के बीच डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी यह प्रस्ताव विधानसभा में रखा, जिसे सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का समर्थन मिला। बीजेपी विधायकों ने इसे राष्ट्रविरोधी एजेंडा बताते हुए ' 5 अगस्त जिंदाबाद' और 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है' के नारे लगाए। तो वहीं आज चौथे दिन सत्र जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही सदन में जमकर हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित तक करनी पड़ी।
बता दें कि श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर राशिद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित हुई। बता दें कि सदन में विधायकों के बीच झड़प देखी गई। वहीं भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे तक लगाए गए। मामला इतना बढ़ गया कि पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई तक हो गई।
- Log in to post comments