अति प्राचीन सिद्ध मंदिर स्थित बावली में प्राकट्य श्री हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे सुशील सन्नी अग्रवाल

Siddha Shri Sankat Mochan Hanuman Mandir, Baoli Wale, Sushil Sunny Agarwal, Ch.  Building and Other Construction Workers Welfare Board, Chhattisgarh, Khabargali
Siddha Shri Sankat Mochan Hanuman Mandir, Baoli Wale, Sushil Sunny Agarwal, Ch.  Building and Other Construction Workers Welfare Board, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल अति प्राचीन सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित प्राकट्य बावली (कुआं) मंदिर के बावली में वानर अवतार में उद्घृत श्री हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे श्री अग्रवाल ने बावली के अंदर श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेश वासियों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगे।

Siddha Shri Sankat Mochan Hanuman Mandir, Baoli Wale, Sushil Sunny Agarwal, Ch.  Building and Other Construction Workers Welfare Board, Chhattisgarh, Khabargali

श्री अग्रवाल द्वारा बताया गया कि यह मंदिर अति प्राचीन मंदिर है और पुरखों के जमाने से इस मंदिर में आर्शीवाद लेने आते हैं. कहा जाता है की यह मंदिर 400 वर्ष प्राचीन है तथा यहाँ स्थित बावली से हनुमान जी की तीन मूर्तियां प्राप्त हो चुकी है जो कि क्रमशः श्री दूधाधारी मठ, बावली वाले मंदिर एवं तीसरी मूर्ति गुढ़ियारी के मच्छी तालाब मंदिर में स्थापित है।

इस अवसर पर प्रमुख पुजारी पं. मोहन पाठक, श्रीमती सरिता पाठक, अंकित पाठक, अमन शुक्ला, उपमन्यु ठाकुर, धनिशु उपाध्याय, आकाश तिवारी, नवीन पाठक, हर्ष शर्मा, निखिल शुक्ला, आदर्श सोनी, सुजल तिवारी, विनय देवाँगन (जय हनुमान युवा समिति)श्री सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Category