बारात से लौटते समय हादसा, बोलेरो 200 फीट गहरी खाई में गिरी, मां-बेटे समेत 5 की मौत

Accident while returning from a wedding procession, Bolero falls into a 200 feet deep ditch, 5 people including mother and son die. Accident news hindi News latest news khabargali

चंपावत (खबरगली) उत्तराखंड में चंपावत जिले से एक बुरी खबर सामने आई है। लोहाघाट-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागधारा के पास एक बारात का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा गुरुवार देर रात हुआ। पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट निवासी बबलू की बारात चंपावत जिले के बालातड़ी गांव आई हुई थी। शादी समारोह के बाद बारात दुल्हन को विदा कर देर रात लौट रही थी। इसी दौरान लगभग 2:30 बजे बोलेरो (नंबर यूके04 टीबी 2074) लोहाघाट-घाट हाईवे पर बागधारा के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार, पुलिस टीम, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। अंधेरा और खाई की गहराई के बावजूद टीमों ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू किया और पांच घायलों को खाई से निकालकर उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट भेजा।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों का रात में ही इलाज शुरू किया गया। उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी और उपचार कर रहे डॉ. अजीम ने बताया कि पांच घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सुबह होते ही रेस्क्यू टीम ने सभी शव खाई से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। मृतकों में भावना चौबे, प्रियांशु (6), प्रकाश चंद्र उनियाल (40), केवल चंद्र उनियाल और सुरेश नौटियाल (32) के नाम शामिल हैं। घायल लोगों में धीरज, राजेश (14), चेतन चौबे (5), भास्कर पांडा, और देवदत्त (38) के नाम शामिल हैं।

इस दुर्घटना में दिल्ली निवासी सुरेश चौबे की पत्नी भावना और बेटा प्रियांशु की मौत हो गई, जबकि उनका दूसरा बेटा चेतन गंभीर रूप से घायल है। हादसे के वक्त वाहन चालक के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि विस्तृत जांच जारी है।
 

Category