
ओजस्वी फिल्म्स के मानस थिएटर द्वारा लाइट एंड साउंड की प्रस्तुति
बिलासपुर (khabargali) ओजस्वी फिल्म्स के मानस थिएटर द्वारा लाइट एंड साउंड आधारित नाट्य केवट के राम की प्रस्तुति बिलासा महोत्सव में 25 फरवरी को होगी। संध्या 7 बजे आयोजित इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के डिप्टी सी एम अरुण साव होंगे।
उल्लेखनीय है वसन्त वीर उपाध्याय द्वारा लिखित व निर्देशित इस नाट्य में देश व प्रदेश के कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। कला व संगीत के इस अनूठे प्रदर्शन का संगीत पुष्कर देशमुख मुल्ताई मध्य प्रदेश ने दिया है जबकि मुंबई के लेखराज इसमें केवट की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।राम,सीता व लक्ष्मण सहित अन्य भूमिका में दुर्ग,भिलाई,रायपुर व रायगढ़ सहित बिलासपुर के कलाकारों की हिस्सेदारी दर्शकों का मन मोह लेगी।
गत 34 वर्षों से माता बिलासा की स्मृति में बिलासा महोत्सव का आयोजन जन सहयोग से निरंतर हो रहा है।पहली बार श्री राम चरित मानस पर आधारित केवट के राम की प्रस्तुति लाइट एंड साउंड आधारित हो रही है। अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में जितेंद्र,पम्मी, दीपक सहित डा एन पी यादव,गालिब द्विवेदी, हर्ष लालवानी सहित अरपा रेडियो की प्रमुख संज्ञा टंडन टेक्निकल एडवाइजर के रूप में उपस्थित रहेंगी।
- Log in to post comments