Kevat Ke Ram

ओजस्वी फिल्म्स के मानस थिएटर द्वारा लाइट एंड साउंड की प्रस्तुति

बिलासपुर (khabargali) ओजस्वी फिल्म्स के मानस थिएटर द्वारा लाइट एंड साउंड आधारित नाट्य केवट के राम की प्रस्तुति बिलासा महोत्सव में 25 फरवरी को होगी। संध्या 7 बजे आयोजित इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के डिप्टी सी एम अरुण साव होंगे।