
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई दिल दहला देने वाली घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी 18 जून को रायपुर के राजीव गांधी चौक पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय शासन प्रशासन की विफलता को कारण माना है.
घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के विष्णु देव साय से इस्तीफे की मांग भी की है. कांग्रेस का कहना है कि बलौदा बाजार की घटना ने साबित कर दिया कि सुरक्षा को लेकर सरकार कितनी गंभीर है. पूरी घटना को लेकर कांग्रेस के नेता बलोदा बाजार भी पहुंचे थे और वहां पीड़ितों से मुलाकात भी की है, जिसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.
इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई नेता शामिल होंगे. गुरुवार को सुबह 11:30 से प्रारंभ होने वाले इस धरना प्रदर्शन का आह्वान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया है.
- Log in to post comments