
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा छोटापारा, रायपुर में तलाशी और जब्ती कार्यवाही
रायपुर (khabargali) भारतीय मानक ब्यूरो की टीम द्वारा रायपुर के छोटापारा स्थित मैसर्स एमएस प्यूरीफायर प्राइवेट में तलाशी और जब्ती की कार्यवाही इस तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान, उपरोक्त फर्म को भारतीय मानक ब्यूरो के लाइसेंस के बिना अवैध रूप से "ब्लू स्काई एक्वा" के लेबल के तहत पैकेज्ड पेयजल का निर्माण, पैकिंग और अवैध रूप से आईएसआई मार्क को चिन्हित करते हुए पाया गया।
भारतीय मानक ब्यूरो के वैध लाइसेंस के बिना पैकेज्ड पेयजल का उत्पादन और बिक्री भारत सरकार द्वारा जारी गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के अनुसार निषिद्ध और अवैध है। भारतीय मानक ब्यूरो से वैध लाइसेंस के बिना अवैध रूप से आईएसआई मार्क को चिह्नित करना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 का उल्लंघन है। तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान भारी मात्रा में 250 मिलीलीटर PET बोतलबंद पेयजल की बोतलें, खाली बोतलें और अवैध आईएसआई मार्किंग वाले लेबल जब्त किए गए। फर्म वास्तव में अन्य फर्म को प्रदान किए गए बीआईएस मानक चिन्ह और चिन्हित लाइसेंस संख्या का दुरूपयोग कर रही थी।
भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ नियमित रूप से इस तरह की तलाशी और जब्ती की कार्रवाई भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा कार्रवाई की जाती है । बीआईएस ने मोबाइल एप्लिकेशन "बीआईएस केयर ऐप" भी लाया है जिसका उपयोग आईएसआई मार्क वाले उत्पादों, हॉलमार्क वाले आभूषणों, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के पंजीकरण की वैधता की जांच के लिए किया जा सकता है। इसका उपयोग उपभोक्ता द्वारा बीआईएस मानक चिह्नों के दुरुपयोग के खिलाफ किसी भी शिकायत को दर्ज करने के लिए भी किया जा सकता है।
- Log in to post comments