अवैध रूप

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा छोटापारा, रायपुर में तलाशी और जब्ती कार्यवाही

रायपुर (khabargali) भारतीय मानक ब्यूरो की टीम द्वारा रायपुर के छोटापारा स्थित मैसर्स एमएस प्यूरीफायर प्राइवेट में तलाशी और जब्ती की कार्यवाही इस तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान, उपरोक्त फर्म को भारतीय मानक ब्यूरो के लाइसेंस के बिना अवैध रूप से "ब्लू स्काई एक्वा" के लेबल के तहत पैकेज्ड पेयजल का निर्माण, पैकिंग और अवैध रूप से आईएसआई मार्क को चिन्हित करते हुए पाया गया।