
रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के विजय नगर इलाके में रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप यादव की बंद कमरे में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के दोस्त जब उसके घर पहुंचे, तो घटना के बारे में पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, यह मामला खम्हारडीह थाना का है।
खम्हारडीह पुलिस ने बताया कि मृतक एनजीओ कर्मी संदीप उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला का रहने वाला था। मृतक रायपुर के विजय नगर के बसंत कार्नर में किराए के मकान में रहता था। बीते 7-8 सालों से रायपुर में रहकर कुछ सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर काम कर रहा था। बीते दो दिन से वो अपने काम पर नहीं जा रहा था और दोस्तों का फोन भी नहीं उठा रहा था। जब दोस्त उसके घर पहुंचे, तो कमरा अंदर से बंद मिला। दोस्त ने गेट तोड़ा तो बदबू आई और बेड और बाथरूम के पास संदीप का शव दिखा। दोस्त ने पुलिस को जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चेहरे पर खून के निशान मिले हैं। मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही एनजीओ कर्मी की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने एनजीओ कर्मी के घर वालों को इस घटना की जानकारी दे दी है।
- Log in to post comments