
बंगाल (खबरगली) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। पत्थर की खदान के ढहने से कम से कम छह श्रमिकों की मौत हो गई. इस घटना में चार और मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बचा लिया गया और इलाज के लिए रामपुरहाट राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलने पर नलहाटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि खदान में काम कर रहे मजदूर खनन प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार दोपहर में क्रशर पर भारी चट्टानों की चपेट में आ गए थे जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को गंभीर हालत में पहले रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर दो लोगों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।
नलहाटी थाने से पुलिस और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां से उन्होंने घायल मजदूरों को बचाया। बताया जा रहा है कि उस समय खदान में 10-12 मजदूर काम कर रहे थे। वे सभी दब गए।
छह मजदूरों का शव निकाला गया
छह मजदूरों के शव बरामद किए गए. चार मजदूरों को गंभीर हालत में बचा लिया गया और इलाज के लिए रामपुरहाट राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेज दिया गया. यह जांच की जा रही है कि कोई और मजदूर पत्थरों के नीचे दबा है या नहीं. नजीरुल शेख नाम का एक ड्राइवर घायलों को अस्पताल लाया. उसने कहा, “मुझे दोपहर 2 बजे बुलाया गया था. मैं तुरंत पहुंच गया. मैं चार लोगों को अस्पताल ले आया।
- Log in to post comments