"भारत ने समय से पहले ढील दे दी थी"- कोरोना लहर पर फ़ाउची

Doctor anthony fauchi khabargali

डेस्क(khabargali)। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर किए गए ‘ग़लत पूर्वानुमान’के कारण आज भारत ‘ख़तरनाक भंवर’में है. उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड-19 के ख़त्म समझ लेने की ग़लती की और सबकुछ खोल दिया.

भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह से जूझ रहा है. अस्पतालों में भरे बेड और ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार आम नज़ारे हो चले हैं. डॉक्टर फ़ाउची ने कहा, “भारत के आज इतने भयानक भंवर में उलझने की वजह यह है कि उसने यह मान लिया था कि यही असली लहर है और ग़लत पूर्वानुमान लगाते हुए यह समझ लिया कि अब सबकुछ ख़त्म हो चुका है.”.

“इसके बाद उन्होंने समय से पहले ही सबकुछ खोल दिया और उसके बाद यह लहर शुरू हो गई जिसको हम सब देख रहे हैं.”

फ़ाउची ने कहा कि एक सबसे पहली महत्वपूर्ण चीज़ जो है वह यह कि कभी भी परिस्थितियों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.उन्होंने कहा, “दूसरी महत्वपूर्ण चीज़ है तैयारी, जो कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिहाज़ से हमेशा करके रखनी चाहिए. तैयारी एक ऐसा सबक है जिसे हमें भविष्य की महामारियों को लेकर भी याद रखना चाहिए.” 

“हमें यह एहसास हो गया है कि हमें स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे बनाने की ज़रूरत है.”