डेस्क(khabargali)। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर किए गए ‘ग़लत पूर्वानुमान’के कारण आज भारत ‘ख़तरनाक भंवर’में है. उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड-19 के ख़त्म समझ लेने की ग़लती की और सबकुछ खोल दिया.