
भिलाई (khabargali) छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज भिलाई की भिलाई चेम्बर क्रिकेट टीम ने भारतीय राष्ट्रीय समन्वय समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट महासंग्राम हाऊसिंग बोर्ड क्रिकेट मैदान के फाइनल मैच मे दुर्ग शिक्षा विभाग के साथ खेले गये मैच में रोमांचक जीत हासिल की हाऊसिंग बोर्ड मैदान की दिव्य रोशनी में भिलाई चेम्बर क्रिकेट टीम ने 12 ओवर में 138 रन जिसमें तुषार और गोगी ने अपने 2 अर्धशतक लगाये इसके जवाब में दुर्ग शिक्षा विभाग की टीम 12 ओवर में सिर्फ 127 रन बना पाई और इस प्रकार दोनों टीम के बीच में हुये रोमांचक प्रदर्शन में जीत हासिल करते हुये यह संदेश दिया कि भिलाई चेंम्बर व्यापारियों के हित के लिए हर क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करेगा।

मौके पर विशेष अतिथि अजय भसीन ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और पारितोषिक पुरस्कार वितरण किया उन्होनें कहा कि भिलाई चेंबर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में व्यापार के साथ-साथ इनके स्वास्थ्य व्यापारियों की फिजिकल फीटनेस खानपान तथा इनके संघर्षो के सभी विषयवस्तु पर ध्यान केंद्रित कर एक आवाज में कार्य कर रही है। जिसके परिणामस्वरूप आज मिलाई चेंबर प्रदेश में एक अलग भूमिका अदा कर रहा है। इसकी ख्याति से दूसरी इकाई भी प्रेरित होकर कर कार्य कर रही है।
भिलाई चेंम्बर के टीम के कप्तान मनोहर कृष्णानी एवं उनकी टीम तुषार कबीर, दिलीप अशोक जायसवाल, कोकी आकाश, राहुल बाजपेयी, सिद्वार्थ, राजीव शर्मा, जसकरण निमेष अग्रवाल टीम के मैनेजर सुनील मिश्रा जीत के लिए चेंबर परिवार को अनेक शुभकामनायें दी।
- Log in to post comments