
बैंक में जमा करने अथवा व्यापारिक लेन-देन में समस्या के समाधान के लिए यह समिति तत्पर रहेगी
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने चेम्बर, व्यापारिक संगठन एवं व्यापारीगण के हितों के लिये 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा करने अथवा व्यापारिक लेन-देन में समस्या के समाधान के लिए चेम्बर हेल्प डेस्क समिति का गठन किया गया है। जिनमें नीलेश मुंधड़ा, चेम्बर प्रदेश मंत्री- मो. 9039003000, राकेश (जनक) वाधवानी, चेम्बर प्रदेश मंत्री- मो. 9893317500, कांति पटेल, प्रदेश युवा चेंबर महामंत्री, मो. 9424201461, अवनीत सिंग, प्रदेश युवा अध्यक्ष, कैट - मो. 9575561000 तथा दीपक विधानी, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष, कैट-मो. 99938-29793 शामिल है।
Category
- Log in to post comments