चित्रकला एवं मूर्तिकला शिविर 7 से राजधानी रायपुर में

Chhattisgarh Government Culture Department, Sanskriti Parishad Art Academy, Painting and Sculpture Camp, Mahant Ghasidas Memorial Museum, Yogendra Tripathi, Jitendra Sahu, Hukum Lal Verma, Sandeep Kindo, Rajendra Thakur, Ram Indoria, Mohanlal Baral, Manisha Verma, Karuna Siddar, Rajendra Sungaria  , Diksha Sahu, Vipin Singh Rajput, Chanchal Sahu, Shyam Sundar Singh, Chhagendra Usendi, Suresh Kumbhakar, Aman-ul-Haq, Praise Verma, Kishore Sharma, Dharma Netam, Artist, Chhattisgarh, Khabargali

संस्कृति विभाग, संस्कृति परिषद कला अकादमी का आयोजन

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग संस्कृति परिषद कला अकादमी की और से चित्रकला व मूर्तिकला शिविर का आयोजन महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय घड़ी चौक में 7 नवंबर से 13 नवंबर रखा गया है। अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चित्रकला एवं मूर्तिकला का यह अपनी तरह का प्रथम शिविर है। इसमें राज्य के 10 चित्रकार एवं 10 मूर्तिकार शामिल होंगे और आधुनिक कलाकृति से अपनी कला का निर्माण करेंगे। कलाकृतियों में गांधी जी की स्मृति व विचारों से प्रेरित सृजन किया जाएगा। कार्यशाला 12 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी।

शिविर में प्रतिभागी कलाकार जितेंद्र साहू, हुकुम लाल वर्मा, संदीप किंडो, राजेंद्र ठाकुर, राम इंदौरिया, मोहनलाल बराल, मनीषा वर्मा, करुणा सिद्धार, राजेंद्र सुनगरिया, दीक्षा साहू, विपिन सिंह राजपूत, चंचल साहू, श्याम सुंदर सिंह, छगेंद्र उसेंडी, सुरेश कुंभकार, अमन उल हक, प्रशंसा वर्मा, किशोर शर्मा और धर्म नेताम शामिल है।

अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शिविर के उपरांत सभी कलाकारों के शिल्प को प्रदर्शनी में आम लोगों के अवलोकनार्थ रखा जाएगा।

संपर्क- योगेंद्र त्रिपाठी-अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कला अकादमी-+916264223543

Category
Tags