चोर के चक्कर में जेल गये लाखेनगर के दो व्यापारी, भाग रहे चोर के पैसे रखकर भगाया, CCTV से हुआ मामले का खुलासा...

Two businessmen of Lakhnagar went to jail for being a thief, kept the money of the fleeing thief and drove him away, CCTV revealed the case... Cg news latest news cg big news hindi news crime news latest news

रायपुर (khabargali)चोर के चक्कर में दो व्यापारियों को जेल की हवा खानी पड़ गयी। दरअसल रायपुर में चोरी कर भाग रहे चोर को दो व्यापारियों ने पकड़ लिया, लेकिन चोर के बैग में पैसों के देख व्यापारियों की नीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद दोनों व्यापारियों ने चोर को भगा दिया और उसके पैसों से भरे बैग को रख लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दोनों व्यापारी को गिरफ्तार किया है। दोनों व्यापारी सत्यम विहार कॉलोनी निवासी पंकज केवलानी (25) और मंगल बाजार निवासी आयुष गंगवानी (22) हैं।

पुरानी बस्ती के लाखे नगर के पास लक्ष्मी कलेक्शन नाम के कपड़े की दुकान है। जहां एक चोर ने दबिश दी। चोर ने छत में लगे दो दरवाजा के लॉक को तोड़ दिया। फिर वह सीढ़ी से होते हुए नीचे आ गया। वह दुकान में काउंटर के पास पहुंचा। चोर ने गल्ले के लॉक को तोड़कर उसमें रखे पैसे निकाल लिये। आरोप है की तीन से चार लाख रुपये कैश चोर ने गल्ले से निकाल लिये।

चोर जब भाग रहा था, तो उसी दौरान नाबालिग चोर को 2 व्यापारियों ने पकड़ लिया। बैग में पैसे देख उनकी नीयत बिगड़ गई। उन्होंने चोर को भगा दिया और पैसों को खुद रख लिया। दोनों व्यापारी सत्यम विहार कॉलोनी निवासी पंकज केवलानी (25) और मंगल बाजार निवासी आयुष गंगवानी (22) को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, इनकी मटेरियल सप्लाई की दुकान है। इन दोनों आरोपियों के पास से 1 लाख 43 हजार जब्त किया गया है।

Category