CCPL 2025 में दर्शकों को फ्री VIP टिकट, मुफ्त भोजन और स्पेशल सीटिंग

Free VIP tickets, free food and special seating for spectators at CCPL 2025  latest news hindi news big News Raipur News khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार तोहफा तैयार किया है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग CCPL 2025 का आयोजन 6 जून से 15 जून तक नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार दर्शकों को स्टेडियम में निशुल्क प्रवेश मिलेगा।

सिर्फ इतना ही नहीं – हर दिन पहले 500 बुकिंग कराने वाले दर्शकों को VIP गैलरी में बैठने का मौका दिया जाएगा, वो भी बिलकुल फ्री। VIP टिकट पाने वालों को फ्री फूड, बेस्ट सीटिंग अरेंजमेंट और स्पेशल सुविधाएं भी मिलेंगी। यानी एक क्रिकेट मैच का मजा बिल्कुल शाही अंदाज में।

30 मई से शुरू होगी टिकट बुकिंग

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने जानकारी दी है कि VIP टिकटों की बुकिंग 30 मई से शुरू हो जाएगी। इसके लिए दर्शकों को Ticketgenie मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा। बुकिंग के दौरान मैच की तिथि चुनकर टिकट आरक्षित किया जा सकेगा।

हर दिन पहले 500 दर्शकों को फ्री VIP टिकट मिलेंगे। एक व्यक्ति अधिकतम 2 टिकट तक ही बुक कर सकता है। बुकिंग के बाद QR कोड जनरेट होगा, जिससे स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा।

6 जून को होगा उद्घाटन मुकाबला

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 6 जून को खेला जाएगा, जिसमें रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स आमने-सामने होंगी। सभी मुकाबले नवा रायपुर स्टेडियम में होंगे, जो पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए चर्चित है।

Category