CG News: अंबिकापुर से बिलासपुर का सफर सिर्फ एक घंटे में, सप्ताह में दिन होगी संचालित

अंबिकापुर से बिलासपुर का सफर सिर्फ एक घंटे में, सप्ताह में दिन होगी संचालित खबरगली The journey from Ambikapur to Bilaspur will take just one hour and will operate on all days of the week cg news hindi news cg big news latest news

रायपुर (khabargali) फ्लाई बिग एयरलाइन 19 दिसम्बर से अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करेगा। यह उड़ान सेवा सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी। इसके साथ ही अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच छह घंटे का सफर अब केवल एक घंटे का हो जाएगा।

फ्लाइट की समय सारणी के अनुसार विमान अंबिकापुर से दोपहर 12:50 बजे रवाना हो कर बिलासपुर में 13:45 बजे पहुंचेगा। वापसी में यह फ्लाइट बिलासपुर से 14:10 बजे टेकआफ और 15:05 बजे अंबिकापुर लैंड करेगा। एटीआर श्रेणी का 72 सीटर प्लेन होगा। अंबिकापुर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद हवाई सेवा से जुड़ गया है। 

Category