छत्तीसगढ़ के छात्रों को मुफ्त में तराशेगी गूगल, भिलाई में खुलेगा डिजिटल कैंपस

छत्तीसगढ़ के छात्रों को मुफ्त में तराशेगी गूगल, भिलाई में खुलेगा डिजिटल कैंपस खबरगली Google will train the students of Chhattisgarh for free, digital campus will open in Bhilai  cg news cg big news cg hindi news cg big news khabargali

भिलाई (khabargali) दुनिया की शीर्ष टेक कंपनी गूगल अब छत्तीसगढ़ के युवाओं को तराशेगी। गूगल ने गुरुवार को सेंट्रल इंडिया का पहला गूगल डिजिटल कैंपस भिलाई के रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित कर दिया है। इसके लिए रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में विशेष लैब तैयार की गई है। गूगल के क्लाउड 2.0 बेस्ड इस सेंटर के जरिए अब भिलाई सहित छत्तीसगढ़ के टेक्निकल और नॉन टेक विद्यार्थियों को 42 तरह के कोर्स गूगल कराएगा। यह कोर्स पूरी तरह से मुफ्त होंगे। कोर्स पूरा होने पर  गूगल उन्हें सर्टिफिकेट भी देगा। 

इसके रजिस्ट्रेशन रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के जरिए करने होंगे। मध्य भारत के इस पहले गूगल डिजिटल कैंपस का रूंगटा ग्रुप में उद्घाटन करने के लिए गूगल फॉर एजुकेशन विंग की रीजनल मैनेजर पद्मावती जोशी नोएडा स्थित गूगल इंडिया कार्यालय से पहुंची। उन्होंने रिबन काटकर गूगल क्लाउड 2.0 डिजिटल कैंपस का औपचारिक उद्घाटन किया। इसके लिए तैयार हुई लैब का निरीक्षण करने के बाद मौजूद करीब दो हजार स्टूडेंट्स से रू-ब-रू हुईं और उन्हें इस सेंटर के जरिए अपकमिंग टेक्नोलॉजी और उससे गूगल द्वारा विद्यार्थियों को दक्ष बनाने की योजना बताई। 

गूगल डिजिटल कैम्पस 2.0 क्या है? 

गूगल डिजिटल कैंपस 2.0 एक अत्याधुनिक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसे छात्रों और पेशेवरों को तेजी से विकसित हो रहे वैश्विक बाजार में लगातार आगे बढऩे के लिए डिजिटल कौशल से लैस करने डिजाइन किया गया है। गूगल डिजिटल कैंपस से विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी के साथ-साथ उद्योगों द्वारा डिमांड की जा रही स्किल्स सीखने के लिए तैयार किया गया है। इस प्लेटफार्म के जरिए जहां गूगल खुद अपने एक्सपट्र्स से छात्रों को नई टेक्नोलॉजी सिखाएगा, वहीं लीडिंग इंडस्ट्रीज के एक्सपट्र्स भी विद्यार्थियों बेहतर कल के लिए तैयार करेंगे। 

किस तरह के कोर्स होंगे? 

गूगल डिजिटल कैंपस के जरिए विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एनालेटिक, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के कोर 40 तरह के प्रोग्राम सिखाए जाएंगे। इन कोर्स को अलग-अलग केटेगरी के लिए बांटा गया है। इस तरह विद्यार्थियों के पास करीब १२०० तरह के कोर्स होंगे। जिसे वे कहीं से भी बैठकर एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा इसका रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों को गूगल की प्रीमियम सर्विसेज का भी मुफ्त एक्सेस मिल सकेगा। वे गूगल क्लाउड  और एआई गूगल जेमिनाई जैसे टूल का उपयोग कर पाएंगे।

Category