छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, डाक विभाग में 637 पदों पर निकली भर्ती

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, डाक विभाग में 637 पदों पर निकली भर्ती खबरगली Golden opportunity for the youth of Chhattisgarh, recruitment for 637 posts in Postal Department latest news hindi news big news khabargali

नई दिल्ली (khabargali)  सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की अखिल भारतीय स्तर पर कुल 21 हजार 413 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यह जनवरी 2025 के तहत ऑन लाइन भर्ती के सम्बन्ध में विभाग की वेब साईट के माध्यम से अधिसूचना जारी की गयी है। ऐसे में अगर आप भारतीय डाक विभाग में नौकरी के इच्छुक है तो बिना देरी कर आवेदन करें।

इन जिलों में होगी भर्ती

भारतीय डाक विभाग में नौकरी कर छत्तीसगढ़ के युवा अपना करियर बना सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल में डाक/आरएमएस संभाग रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, बस्तर, दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव, आरपी के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 637 रिक्त पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर परीक्षा में पास होते हैं तो इन जिलों में नियुक्ति किए जाएंगे।

कब है आवेदन की अंतिम तारीख

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन डाक विभाग के वेबसाइट के माध्यम से 3 मार्च तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी जैसे कि रिक्त पद, स्थान, समयबद्ध निरंतरता भत्ता, आयु, शैक्षणिक योग्यता, शुल्क, अंतिम तिथि एव अन्य नियम एवं शर्तें आदि डाक विभाग की वेब साईट indiapostgdsonline.gov.in से प्राप्त कर सकते है।

जानते हैं योग्यता

भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास और मैथ्स और साइंस के साथ स्थानीय भाषा का नॉलेज होना जरूरी है। कंप्यूटर भी चलते आना चाहिए। सिलेक्शन मेरीट लिस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है।

क्या रहेगा वेतन

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वेतन 12000 रुपए से लेकर 29380 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। आवेदक indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन के बाद ही आवेदन जमा करें। वरना आधी अधूरी जानकारी के चलते आपका आवेदन निरस्त हो सकता है।

Category