छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा करने वाला बजट :संजय श्रीवास्तव

Budget that will make Chhattisgarh among the leading states of the country, Sanjay Srivastava, State General Secretary of BJP, Khabargali

रायपुर (khabargali) बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास को एक नई रफ्तार देगा यह छत्तीसगढ़ के लोगों के सपनों को साकार करने वाला बजट है । यह बजट केवल राशियों का आवंटन नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के विकास का एक रोड मैप है जिससे छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा हो सकेगा।

श्री श्रीवास्तव ने कहा छत्तीसगढ़ के विकास में टेक्नोलॉजी का उपयोग,बच्चो की पढ़ाई के लिए नालंदा परिसर जैसे नए 22 संस्थान,160 आईटीआई का उन्नयन,छत्तीसगढ़ प्रोद्योगिकी संस्थान, बस्तर वि. वि में नवीन शिक्षणविभाग,सूरजपुर,गरियाबंद, कोंडागांव,सुकमा ,बलरामपुर में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना , साइंस सिटी ,एस्ट्रो पार्क,जशपुर में एग्रो बिजनेस कॉलेज छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, गोंडी भाषा के प्रोत्साहन हेतु सॉफ्टवेयर निर्माण सहित कई ऐसे प्रावधान बजट में है जो छत्तीसगढ़ के विकास को तेज गति देंगे।

Category