छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सांसदों को लिखा पत्र

Congress Committee President Deepak Baij wrote a letter to BJP MPs demanding special status for Chhattisgarh.  latestnews  hindinews  deepak baij

रायपुर (khabargali ) छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों को पत्र लिखा, इस पत्र में उन्होंने, केंद्रीय बजट मे छत्तीसगढ़ की उपेक्षा को सदन मे उठाने का आग्रह किया है,साथ ही राज्य को विशेष आर्थिक सहायता तथा विशेष राज्य का दर्जा दिया जाने की मांग संसद मे उठाने को कहा है, आगे उन्होंने लिखा की डबल इंजन की सरकार का फायदा राज्य को नहीं मिल रहा है.

वही केंद्रीय बजट से राज्य की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही, केंद्रीय बजट में राज्य की अनदेखी की गयी है, सत्तादल के 10 सांसदों वाले राज्य की उपेक्षा पीड़ाजनक है, इसके विपरीत बिहार और आंध्र के लिए केन्द्री बजट में विशेष प्रावधान है, तो विशेष सहयोग छत्तीसगढ़ को क्यों नहीं है.

Category