छत्तीसगढ़ कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच बवाल, पुलिसकर्मियों के साथ भी की मारपीट...

Ruckus between ABVP and NSUI workers in Chhattisgarh college, policemen also beaten up  cg news raipurnews chhattisgarhnews  hindinews cg latestnews khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी के छत्तीसगढ़ कॉलेज में आज एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ, बता दें पोस्टर फाड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के सामने ही दोनों छात्र संगठनों के नेता मारपीट में उतर आएं।

जानकारी के अनुसार, एवीबीपी और एनएसयूआई संगठनों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगा रहे थे, जिसके बाद बहस बढ़कर झगड़े में बदल गई।मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामलेको शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों ने बीच बचाव करने आए पुलिसकर्मियों को भी लात-घूसे चला दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Category