पुलिसकर्मियों के साथ भी की मारपीट Ruckus between ABVP and NSUI workers in Chhattisgarh college

रायपुर (khabargali) राजधानी के छत्तीसगढ़ कॉलेज में आज एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ, बता दें पोस्टर फाड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के सामने ही दोनों छात्र संगठनों के नेता मारपीट में उतर आएं।