छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, खाद्य मंत्री बोले- 3100 सौ की दर से 21 क्विंटल खरीदेगी सरकार

Paddy procurement will start in Chhattisgarh from November 15, Food Minister said - Government will buy 21 quintals at the rate of Rs 3100 per hundred... Cg news Raipur news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी काम की खबर है, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक खत्म हो गई है।

बैठक के बाद खाद्य मंत्री व समिति के अध्यक्ष मंत्री दयाल दास बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत होगी, जिसका प्रस्ताव पारित किया गया है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।

खाद्य मंत्री ने कहा कि, इस साल 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है और 3100 सौ में 21 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी। सभी धान खरीदी केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन से धान खरीदी का निर्णय लिया गया है। धान खरीदी के लिए 30 हजार गठान बरदाने की खरीदी की जाएगी।

Category