छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ACB की बड़ी कार्रवाई , जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर दबिश...

Once again big action by ACB in Chhattisgarh, raid on the premises of District Education Officer...  latestnews  hindnews chhattisgarhnews khabargali

बिलासपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर दबिश दी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में म टीम ने यह कार्रवाई की है। इसके अलावा उनके कवर्धा स्थित ठिकानों पर भी कार्रवाई की है। 

मिली जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित निवास में दबिश दी है। इसके अलावा कई अन्य ठिकानों पर भी अधिकारी पहुंचे हुए हैं। 10 से 15 सदस्यीय टीम इस कार्रवाई में शामिल है। रिकॉर्ड, दस्तावेजों व संपत्ति की जानकारी ले रहे हैं।

Category