छत्तीसगढ़ में पति की मौत के बाद पत्नी हुई सती !

In Chhattisgarh, wife commits sati after husband's death!, In village Chitakakani of Chakradharnagar police station area of ​​Raigarh district, on Sunday, after the funeral of husband Jagdev Gupta, news of wife Gulaapi Gupta committing sati created a stir, Khabargali

पति की चिता के पास मिली विधवा की चप्पल, साड़ी और चश्मा, पुलिस करेगी डीएनए जांच

रायगढ़ (khabargali) रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटकाकानी में रविवार को पति जगदेव गुप्ता (65 वर्ष) की अंत्येष्टि के बाद पत्नी गुलापी गुप्ता (55 वर्ष) के सती होने की खबर से हड़कंप मच गया है । दरअसल, मुक्तिधाम में पति की चिता के पास पत्नी की चप्पल, साड़ी और चश्मा मिला है। हालांकि पुलिस सती होने की बात की अभी तक पुष्टि नहीं कर रही है। अंतिम संस्कार के 7 घंटे बाद लापता हो गई पत्नी- मिली जानकारी के अनुसार चिटकाकानी निवासी जगदेव गुप्ता की रविवार को कैंसर के चलते मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। सुबह ही उन्हें भर्ती किया गया था। दोपहर में मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर शाम 4 बजे के आसपास परिजन व ग्रामीण घर लौटे। बताया जाता है कि रात करीब साढ़े 11 बजे के बाद जगदेव की पत्नी गुलापी गुप्ता अचानक लापता हो गईं।

सती होने की इच्छा जता रही थी गुलापी

परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि पति की मौत के बाद से ही वह उनके साथ दुनिया से चले जाने की बात कह रही थी। साथ में सती होने की इच्छा जता रही थी। दरअसल रात 11 बजे के करीब परिजनों ने उन्हें आसपास ढूंढा लेकिन कहीं पता ना चला। इसी दौरान कुछ लोग गुलापी की तलाश करते हुए मुक्तिधाम पहुंच गए। वहां जगदेव की चिता के पास गुलापी की साड़ी, चप्पल और चश्मा देख दंग रह गए। ऐसे में परिजनों व ग्रामीणों ने मान लिया कि वह पति की चिता के साथ ही सती हो गईं।

पुलिस ने सैंपल लिए, जांच जारी

 सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर एएसपी आकाश मरकाम, थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव ने डॉक्टरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुला कर घटनास्थल से आवश्यक चीजों का सैंपल लिया गया है और अब इसकी डीएनए टेस्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल परिस्थितियों को देखते हुए महिला के खुदकुशी किए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता।

Category